हरिद्वार जनपद में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, रुड़की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी और भगवानपुर के मोहितपुर गांव से कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, कलियर में क्वारंटाइन किए गए 7 प्रवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
हरिद्वार । हरिद्वार जिले में 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसमें 7 रुद्रप्रयाग जिले के निवासी हैं और 2 लोगो में एक रुड़की और भगवानपुर का निवासी है। कलियर में क्वॉरेंटाइन किए गए 7 और प्रवासियों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है अब तक कलियर में ठहरे लगभग 60 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह सातो लोग रुद्रप्रयाग जिले के निवासी हैं और महाराष्ट्र एवं मुंबई से लौटे थे 22 मई को इनके सेम्पल जांच के लिए गए थे। इसके अलावा एक व्यक्ति 46 वर्षीय भगवानपुर के मोहीतपुर का निवासी है और हैदराबाद से लौटा था। दूसरा व्यक्ति 53 वर्ष का है और रुड़की की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का निवासी है और वह अलीगढ़ से लौटा था। तब से यह दोनों होम क्वॉरेंटाइन थे। सीएमएस रुड़की संजय कंसल ने बताया कि इन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है इन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।