प्रदेश में आज आए कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले, हरिद्वार जनपद में सबसे ज्यादा 95 नए मामले, हरिद्वार में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज प्रदेश में 127 नये मामले आए हैं। वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 4642 है। बता दें कि आज 96 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी अभी भी 1338 एक्टिव केस हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 95 मामले हरिद्वार में सामने आए हैं।