केंद्रीय विद्यालय 2 की मानसी ने किया देहरादून संभाग टॉप, विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने गौरवशाली प्रदर्शन के लिए शिक्षकों की सराहना की, छात्र-छात्राओं को दी बधाई
रुड़की । सीबीएससी के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 ने गुणवत्तापरक शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। विद्यालय की छात्रा कुमारी मानसी यादव ने 500 में से 494 अंकों के साथ 98.8% अंक प्राप्त करके देहरादून संभाग के केंद्रीय विद्यालयों में सर्वोच्च व सीबीएसई के विद्यालयों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मानसी को हिंदी तथा गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं जबकि अंग्रेजी में 98 तथा साइंस में 99 अंक मिले हैं । मानसी यादव के साथ ही साजिद सिद्दीकी ने 96.2% अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । साजिद को भी गणित में शत-प्रतिशत तथा अंग्रेजी में 98 अंक प्राप्त हुए हैं । विद्यालय के ही छात्र नवनीत को 94.6% व सुष्मिता मोंडल को 92.6% एवं परम पिपानिया को 92.2% अंक प्राप्त हुए हैं । इस प्रकार से केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के देहरादून संभाग में दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सर्वोच्च अंक प्रतिशत प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है।विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने इस गौरवशाली प्रदर्शन के लिए जहां शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की है वही विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं उनके अभिभावकों के सहयोग को भी सराहा है । उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में विद्यालय के छात्र -छात्राएं और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तथा अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छुएंगे।