तुषार चौहान का लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना, सीबीएसई 12वीं में हासिल किए 92.6 प्रतिशत अंक, माता-पिता को बधाई देने वालों का लगा तांता
रुड़की । सीबीएसई 12 वीं परीक्षा में रुड़की निवासी तुषार चौहान ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया। तुषार की इच्छा आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है। आंनद स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र तुषार चौहान के पिता का नाम आशुतोष चौहान व माता का नाम अंजू चौहान है। तुषार का लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है। अपनी इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता व गुरुजनों को देता है। तुषार ने यह मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। प्रतिदिन वह छह घंटा पढ़ाई को देता है। खेलकूद में उसकी विशेष अभिरुचि नहीं है। तुषार की इस सफलता पर उनके माता-पिता को रिश्तेदार फोन करके बधाई दे रहे हैं।