साहिबा ने केंद्रीय विद्यालय वन टॉप किया, बेहतरीन प्रदर्शन से विद्यालय परिवार हर्षित, सभी ने दी बधाई, उज्जवल भविष्य की कामना की
रुड़की । आज सीबीएसई द्वारा कक्षा 10(दसवीं) का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ , जिसमे केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रूड़की का प्रदर्शन शानदार रहा। 21 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये | कक्षा दस मे साहिबा ने 94.5% अर्जित कर विधालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा साहिबा की छोटी बहन साजिया ने 90.2% अर्जित कर पांचवां स्थान प्राप्त किया । इतने बेहतरीन प्रदर्शन से पूरा विद्यालय परिवार हर्षित है। प्राचार्य वीके त्यागी व उप प्राचार्या अंजु सिंह ने सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों के कठिन परिश्रम का फल है कि विद्यालय ने इतने बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त किये है | इस अवसर पर छात्राओं के पिता मोहम्मद साजिद एवं चाचा मोहम्मद उस्मान ने प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।