आर आई टी कॉलेज के डायरेक्टर और रजिस्ट्रार समेत 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, विदेशी छात्रों के साथ मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
रुड़की । नाइजीरियन छात्रों से मारपीट के मामले में पुलिस ने इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर और रजिस्ट्रार समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। कल शाम दो छात्रों की मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।रुड़की में कल शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें दो विदेशी छात्रों के साथ एक इंस्टिट्यूट के कुछ गार्ड होस्टल से मारपीट करते दिखाई दे रहे थे छात्रों को हॉस्टल के कमरों से खींचकर बाहर तक लाकर पीटा गया और जमकर गाली गलौज की गई। विडीयो में इंस्टीट्यूट के कुछ अधिकारी भी मौके पर गार्डों को दिशा निर्देश देते दिखाई दे रहे थे। जाँच में सामने आया था कि वीडियो भगवानपुर थानाक्षेत्र के आरटीआई का था और पीड़ित छात्र नाइजीरिया के थे जो कि लॉकडाउन के समय से ही इंस्टीट्यूट परिसर स्थित हॉस्टल में रह रहे थे और वहां मिलने वाले खाने से तंग आ चुके थे। इसके बाद छात्रों ने दीवार कूदकर इंस्टीट्यूट से बाहर किसी ढाबे पर खाने के लिए जाना चाह रहे थे। वहीं घायल छात्र एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती बताये गए हैं वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। भगवनापुर एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि नाइजीरियन छात्र फ्रेंसिस कोयंग तहरीर पर पुलिस ने आरआईटी कॉलेज के डायरेक्टर पराग जैन, रजिस्ट्रार मुनेंद्र चौहान समेत श्रीकांत, सोनू, खुशीराम ,योगेश, ललित, आशीष, पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में लेगी।