तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, ट्रक फरार
रुड़की । रुड़की में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना को अंजाम देकर ट्रक मौके से फरार हो गया। युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार एक बाईक सवार युवक जो कि जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली की ओर से हरिद्वार और जा रहा था तभी अचानक एमएच चौराहे के नजदीक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक का नाम तौसीफ निवासी टोडा कल्याणपुर बताया गया है। वही युवक के परिजनों ने पुलिस की मदद से ट्रक को मंगलौर के पास से पकड़ लिया।