रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की, कहा जरूरतमंद की सहायता, सहयोग करना समाज के हर वर्ग का दायित्व

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की है। इस अवसर पर उन्होंने काफी लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराए हैं और कुछ गरीब परिवारों की आर्थिक मदद भी की है। गंगा कैनाल पटरी स्थित कैंप कार्यालय पर राशन किट वितरण करने के दौरान शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि जरूरतमंद की सहायता व सहयोग करना समाज के हर वर्ग का दायित्व बनता है। इसके लिए हर वर्ग को निस्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए।समाजसेवी संस्थाओं व लोगों द्वारा जरूरतमंदों की सहायता करने के कार्य की जितनी प्रशसा की जाए कम है। निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल हमेशा मीठा होता है। ऐसे पुनीत कार्य के लिए हर वर्ग को खासकर समाजसेवी संस्थाओं को समय समय पर आगे आना चाहिए। इस अवसर पर रुड़की शहर विधायक ने प्रकृति संरक्षण का आव्हान किया और नागरिकों से अधिक से अधिक पौधारोपण किए जाने की अपील की। ताकि प्रकृति हरी भरी रहे और हम सब स्वस्थ रहें। उन्होंने पौधारोपण अभियान में जुटे प्रकृति मित्रों की सराहना की और कहा कि रुड़की शहर के अलावा ग्रामीण अंचल में भी प्रकृति मित्र पौधारोपण अभियान में जुटे हुए हैं। राशन किट वितरण के बाद शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिसमें खंजरपुर ,आदर्श नगर ,पुरानी तहसील,रामनगर ,शेरपुर,चावमडी,अंबर तालाब और गणेशपुर क्षेत्र के काफी नागरिकों की समस्याएं शहर विधायक ने निस्तारित की है। इस मौके पर मुख्य रूप से आशीष शर्मा, अंकुर, प्रवीण गर्ग मनोज शर्मा, प्रदीप सैनी, यशवीर तोमर, वरुण अरोरा आदि मौजूद रहे। शहर विधायक ने कुछ छात्रों की स्कूल प्रबंधकों से फोन पर बातचीत कर पिछले वर्ष की फीस की पेनल्टी भी माफ कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share