गन्ना विभाग की टीम ने खजूरी गांव की सड़क का निरीक्षण किया, जल्द ही सड़क का शुरू किया जाएगा निर्माण
झबरेड़ा । इकबालपुर-झबरेड़ा मार्ग से खंजूरी गांव की ओर जाने वाले रास्ते की हालत कई साल से क्षतिग्रस्त है। सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसके चलते गांववासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कांग्रेस नेता विकास त्यागी ने विधायक ममता राकेश से शिकायत की थी। साथ ही सड़क को जल्द बनवाने की मांग की गई थी। इस पर विधायक ममता राकेश ने विधानसभा अध्यक्ष को आवेदन दिया था। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने गन्ना आयुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए है। गन्ना आयुक्त ललित मोहन रयाल के निर्देश के बाद गुरुवार को सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह, गन्ना विभाग के अधिशासी अभियंता हरिराम सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक दिग्विजय सिंह, अवर अभियंता राजेश कुमार ने सड़क का निरीक्षण किया। नापतोल करते हुए सड़क का एस्टीमेट तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि कुछ पैसा गन्ना विभाग देगा, जबकि कुछ बजट विधायक निधि से मांग की जाएगी। जल्द ही इस सड़क पर काम होने की उम्मीद है। इस मौके पर जिले सिंह त्यागी, आदेश कुमार, मनोज, मतलूब, अशोक सैनी आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर जानकारी मिली है कि जिला योजना समिति के सदस्य योगेश त्यागी ने झबरेड़ा- इकबालपुर मार्ग को जोड़ते हुए खजूरी सड़क के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा को दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने सदस्य योगेश त्यागी को आश्वस्त किया है कि जिला योजना से इस सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाएगा ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत हो सके।