प्रदेश में गुरुवार को मिले 145 कोरोना पॉजिटिव, 5400 पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, हरिद्वार जनपद में 1 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार को रिकॉर्ड 451 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद आज भी 145 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5400 पार पहुंच गया है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 68 (23 प्राइवेट लैब से) मामले देहरादून में सामने आए हैं। वहीं, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 31, टिहरी में चार अैर उत्तरकाशी में सात संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 5445 हो गई है। बता दें कि आज 50 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी 1948 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक 60 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 3399 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।