भगवानपुर में टूटी सड़क का मलबा डाला जा रहा है तालाब में, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत की, मलबा हटाने के निर्देश
भगवानपुर । भगवानपुर में टूटी सड़क के मलबे को तालाब में डाला जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद तहसीलदार ने सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार को तालाब से मलबा हटाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। भगवानपुर स्थित आर्य समाज मंदिर के पास मंडी समिति की तरफ से करीब 100 मीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है। इस सड़क का निर्माण वर्ष 2015-16 के प्रस्ताव से किया जाना है। पुरानी सड़क को फिलहाल तोड़ा जा रहा है। इस सड़क का मलबा कस्बे में ही बारुमल दयानंद इंटर कॉलेज के सामने हाईवे पार स्थित एक तालाब में डाला जा रहा है। जब ग्रामीणों को सड़क के मलबे से तालाब को पाटे जाने की भनक लगी तो इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार सुशील सैनी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जांच में पता चला कि मलबे की करीब 20 ट्रैक्टर ट्रॉलियां डाली जा चुकी हैं।