रुड़की में गंदगी पर हुए हॉस्पिटल के चालान, एंटी लिटरिंग टीम द्वारा सात चालान किए गए, कुछ को चेतावनी के बाद छोड़ा गया
रुड़की । नगर निगम रुड़की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा व सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के दिशा निर्देश में वरिष्ठ नगर स्वास्थ अधिकारी विक्रांत सिरोही द्वारा नगर निगम की एंटी लिटरिंग टीम के साथ रुड़की शहर में गंदगी के लिए हॉस्पिटल्स के चालान किए गए। आज वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आजाद नगर, ईदगाह रोड, गणेशपुर पूर्वी में स्थित हॉस्पिटल का सर्वेक्षण किया गया जिसमें गंदगी पाए जाने के बाद उनके ₹5000 के चालान किए गए और आगे गंदगी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जा सकती है जैसी चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके बाद दो घरों में पशुपालन के बाद गोबर नाली में बहाया जा रहा था जिसके लिए उनके भी चालान किए गए और आगे दोबारा ऐसा पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी व एंटी लिटरिंग टीम द्वारा आज 7 चालान किए गए, एंटी लिटरिंग टीम में मौजूद रहे गौतम, राहुल, सुमित, अरुण, सूरज।