बिना मास्क घूमने वालों पर की कार्रवाई, एसडीएम पूरण सिंह राणा स्वयं सड़क पर उतरे, 200 से अधिक लोगों का किया गया चालान
लक्सर । एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर में अभियान चलाकर मास्क नही लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। गुरूवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा बाजार चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल व नगर पालिका के ईओ गौहर हयात के साथ स्वयं सडक पर उतरे। उन्होंने नगर के बालावाली तिराहे व सुल्तानपुर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को रोककर उन्हें मास्क लगाने की नसीहत दी। इस दौरान 200 से अधिक लोगों को मास्क नहीं लगाने पर चालान कर उनसे जुर्माना वसूला गया। एसडीएम ने बताया कि मास्क नहीं लगाने तथा नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।