शिवालिक नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में निकाली, कहा सीएए के मुद्दे पर अलग थलग पड़ा अलग, देशभर में सीएए को मिल रहा है समर्थन
शिवालिक नगर । आई सपोर्ट सीएए के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवालिक नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में रैली निकालकर सीएए के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। हाथों में तिरंगा, भाजपा के झंडे एवं जलती मशालों के साथ सीएए के समर्थन के प्लेकार्ड लिए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने इस रैली में भाग लिया। 51 फीट लगता लंबा तिरंगा रैली में विशेष विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। बीएसएनल चौक से शुरू हुई रैली शिव मंदिर, चिन्मय चौक, एटीएम चौक से होते हुए अटल वाटिका पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। यहां राजीव शर्मा ने कहा कि सीएए मात्र उन शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है जिन्होंने पड़ोसी तीन मुल्कों में जुल्म व अत्याचार सहा है। मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाई , राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया, 3 तलाक पर कानून बनाया और यह सब तब किया जब लोकसभा चुनाव सिर पर नहीं थे। राजीव शर्मा ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी के नेतृत्व वाली सरकार वोट की राजनीति करने नहीं आई बल्कि आज भारत विश्व में गुरु बनकर उभर रहा है। सीएए के मुद्दे पर जहां विपक्ष अलग थलग पड़ गया है वही असलियत सामने आते ही पूरा देश सीएए का समर्थन करता दिखाई दे रहा है। रैली में दायित्वधारी भाजपा नेता सुशील चौहान, अरुण सारस्वत, विकास तिवारी, सभासद पंकज चौहान, पवन शर्मा, अरुणा चौधरी, अनिल राणा, बबीता देवी, सुभाष चंद्र, अंकुर यादव, विक्की यादव, राधेश्याम कुशवाहा, धर्मेंद्र बिहनोई, रीना तोमर, सोनिया अरोडा, हिमांशु अहलावत, मनोज भाटी, राजीव चौहान, संचित डागर, आशीष रस्तोगी, गौरव रस्तोगी, दीपक नोटियाल, अमित भट्ट, नवीन भट्ट, सुनील शर्मा, एसबी पांडेय, साहिब सिंह वालिया,वैभव चौहान, निशान्त त्यागी,कैलाश भंडारी,गौरव रौतेला, उज्ज्वल शर्मा,आदित्य गिरी, डॉ अमरीश शर्मा, अशोक महेता, हरिओम चौहान, अजय मलिक, अनुराधा मिश्रा, अर्जुन चौहान, इशांत तेजियांन, त्रिभुवन नारायण, राजेश बालियान, संजय चौहान, शिखर पालीवाल, शुभम गुप्ता, अजय अरोड़ा, हिमांशु, संजय चौहान, नरेंद्र, शशिभूषण पांडे, देवेंद्र शर्मा, भूपेश बिष्ट, अनिल रावत, संजीव चौहान, विकास बालि, अनामिका शर्मा, नन्हे भारद्वाज, अवधेश राय, मनमत भाटिया, अरुण शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।