भैंसा बोगी के नीचे दबकर 25 वर्षीय युवक की मौत, इदरीसपुर गांव के जंगल में गया था युवक, खानपुर पुलिस ने की घटना की पुष्टि

लक्सर । खानपुर के 25 वर्षीय युवक की अपनी ही भैंसा बुग्गी के नीचे दबकर मौत हो गई। युवक भैंसा बोगी लेकर पास के इदरीसपुर गांव के जंगल में गया था। मौत के बाद परिजन शव को गांव ले गए और बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। खानपुर पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। खानपुर तुगलपुर गांव के मैनपाल सिंह का बेटा अमित (25) खेती बाड़ी का काम करता था। गुरूवार को वह अपनी भैंसा बुग्गी लेकर नजदीक में इदरीसपुर गांव से सटे खेतों में कुछ काम करने गया था। काम करने के बाद वापस लौटते समय उसकी भैंसा बुग्गी का एक पहिया खड्डे में गिर गया। इससे भैंसा बुग्गी अनियंत्रित होकर पलट गई और अमित उसके नीचे दब गया। घटना के समय आसपास किसी के न होने के कारण अमित काफी देर तक वहीं दबा रहा। घंटों बाद दूसरे किसान उधर से गुजरे तो उन्होंने पलटी भैंसा बुग्गी को सीधा किया। लेकिन तब तक अमित की मौत हो चुकी थी। इसके बाद सूचना मिलने पर गांव से उसके परिजन मौके पर पहुंचे और शव को अपने गांव ले गए। बाद में उन्होंने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एसओ खानपुर अभिनव शर्मा ने बताया कि उन्हें सुबह घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस को गांव भेजा गया था। लेकिन इससे पहले ही परिजन शव को जला चुके थे। लिहाजा पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share