महिला पीआरडी से मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज, जांच शुरू, दरगाह में तैनात महिला पीआरडी की कर्मचारी के साथ युवक ने मारपीट और धक्का मुक्की की थी
कलियर । दरगाह में तैनात एक महिला पीआरडी कर्मचारी के साथ हुई धक्का मुक्की और मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने, छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने पर मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरगाह में तैनात एक महिला पीआरडी की कर्मचारी के साथ एक युवक ने मारपीट और धक्का मुक्की की थी। पीआरडी कर्मचारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि दरगाह मजार शरीफ के अंदर किसी भी बाहरी युवक को खड़ा होने की अनुमति नहीं है। एक युवक दरगाह मजार शरीफ पर जायरीनों से अवैध उगाही कर रहा था। उसने युवक को मना किया तो युवक ने उसके साथ धक्का मुक्की और मारपीट कर दी। मारपीट में उसकी नेम प्लेट भी टूट गई थी। एसओ जगमोहन रमोला ने बताया कि पुलिस ने पीआरडी कर्मचारी की तहरीर पर आरोपी इमरान निवासी कलियर महमूदपुर के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालना, छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने में मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।