मेयर गौरव गोयल ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन, बोले तेजी से कराया जा रहा है शहर का विकास, पक्की सड़कें एवं नालियों का निर्माण पर मुख्य फोकस
रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के विकास को लेकर वह पूरी तरह से गंभीर हैं।नगर में पक्की सड़कें एवं नालियों का निर्माण कार्य तेज गति से किया जायेगा।पुरानी तहसील स्थित राधाकृष्ण मंदिर के समीप सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि पक्की सड़कें एवं नालियों का निर्माण का कार्य बहुत तेजी से संपन्न कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं।नगर निगम की पूरी टीम निर्माण कार्यों के साथ ही स्वच्छता कार्यों में भी पूरी तरह से लगी हुई है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 पूरी नगर निगम टीम का प्रयास है कि रुड़की प्रदेश में इस बार प्रथम स्थान पर स्वच्छता में आए,जिसके लिए बेहतर साफ-सफाई पथ प्रकाश एवं अन्य कार्य तीव्र गति से संपन्न कराए जा रहे हैं।इस अवसर पर पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा प्रवीण अंकित विजय चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।