मानव सेवा ही भगवान की वंदना: प्रदीप बत्रा, रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल द्वारा गरीबों को वितरित किए कंबल
रुड़की। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मानव सेवा ही भगवान की वंदना है। गरीबों की सेवा करने से ईश्वर की कृपा होतीं हैं। शुक्रवार को रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने गरीबों को कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि रोटरी क्लब जैसी समाजसेवी संस्थाओं के प्रयासों से ही विश्व भर में पोलियो समाप्त हो रहा है। आज गोविंद कल में भी रोटरी सदस्य समाज सेवा में लगे हुए हैं। इस अवसर पर आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर सत्येंद्र मित्तल ने कहा कि रुड़की सेंट्रल एक नया क्लब होने के बावजूद सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने आजाद नगर में गरीब लोगों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर रजत अग्रवाल सचिव डॉ संगीता सिंह कोषाध्यक्ष डाॅ एल. पी. एल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।