सिडकुल की फार्मा कंपनी में मैनेजर की आत्महत्या मामले में कंपनी जीएम समेत चार पर केस, मैनेजर ने सुसाइड नोट में चारों लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था
हरिद्वार । सिडकुल की एक फार्मा कंपनी में मैनेजर द्वारा जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने कंपनी के जीएम समेत चार लोगों के खिलाफ उत्पीड़न करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता गजेंद्र कुंवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मैनेजर ने सुसाइड नोट में चारों लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। घटना बीते सोमवार दोपहर की है। पंकज कुंवर (46) वर्ष पुत्र गजेंद्र कुंवर निवासी जमालपुर कला थाना कनखल सिडकुल की फार्मा कंपनी में ड्यूटी पर थे। यहां पर उन्होंने जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जब कंपनी मैनेजर के कमरे में कर्मचारी पहुंचा तो मैनेजर कुर्सी पर बेसुध पड़े थे। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि मृतक के पिता गजेंद्र कुंवर पुत्र आत्माराम निवासी जमालपुर कला कनखल की शिकायत पर जयंत पहाड़ी, अखिलेश तिवारी, राजेंद्र कोटनाला और सुरेंद्र सिंह के खिलाफ कंपनी में पंकज का उत्पीड़न करने पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसओ ने बताया कि एक आरोपी दो साल पहले कंपनी छोड़ कर जा चुका है।