योग भारतीय संस्कृति की वो प्राचीन विधा है, जो मानव शरीर को नई ऊर्जा से भर देता है: वर्णिका चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एटूजेड ऑटोमोबाइल पर योग शिविर का आयोजन
रुड़की । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रोड की स्थिति टू जेड ऑटोमोबाइल्स पर योग शिविर का आयोजन किया गया। निगम की पार्षद वर्णिका चौधरी और योगाचार्य के द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया। योग प्रशिक्षण में महिलाओं ने बढ़चढ़कर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर पार्षद वर्णिका चौधरी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की वो प्राचीन विधा है, जो मानव शरीर को नई ऊर्जा से भर देता है। प्रतिदिन आसन व प्राणायाम हमें निरोगी तथा स्वस्थ रखते हैं। ध्यान का अभ्यास तनावरहित रखने के साथ नई उमंग व नया जोश प्रदान करता है। कोरोना महामारी के दौर में योग का महत्त्व और अधिक बढ़ जाता है, जिसे अपनाकर हम सभी को स्वस्थ भारत के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए। योग भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है, जिसे ऋषि-मुनियों ने वर्षों से संरक्षित एवं विकसित कर विश्व के सामने औषधि रहित निरोग्य जीवन की एक नई कल्पना रखी। योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को एकमसत करने वाला अद्वितीय माध्यम है। योग से दिमाग का शुद्धिकरण किया जा सकता है और यह एक ऐसा निदान है कि मन तनाव मुक्त हो जाता है। इस मौके पर कुसुम देवी रीता स्वीटी सविता सुनीता जस्सी चीनू मीनू गुड़िया राखी सविता देवी नीलम देवी नीलम देवी सिमरन दृष्टि दिव्यांशी कनिका उषा रानी सीमा चौधरी राशि चौधरी दिव्यांशी एवं सूर्यांशी आदि मौजूद रहे।