सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन, योगाभ्यास कर बताएं योग के लाभ
हरिद्वार । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक दीपक सिंघल व प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान ,कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर कोविड-19 गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए भैया बहनों को योगाभ्यास कराया गया योगाभ्यास कराने हेतु योगाचार्य संजीव विल्सन व संगीता सैनी के द्वारा आचार्य बंधु बहनों एवं भैया बहनों को योगाभ्यास कराया गया एवं योग के लाभ भी बताएं इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दीपक कुमार सिंगल द्वारा भैया बहनों व आचार्यों का मार्गदर्शन किया गया आचार्य प्रवीण कुमार व रूद्र प्रताप शास्त्री द्वारा भैया बहनों को आज के समय में योग की क्या आवश्यकता है इस पर अपनी बात रखी कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए भैया बहनों की उज्जवल भविष्य की कामना की भैया बहनों को ऑनलाइन योगाभ्यास भी कराया गया व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अवसर पर आचार्य बृजेश कुमार ,हरीश श्रीवास्तव, तिग्मांशु बड़ोनी, रजत सिंह ,आचार्या सुमन त्यागी ,लीना शर्मा ,नेहा वर्मा ,भैया विनीत सिद्धार्थ ,अनुज ,सूरज आदि सभी उपस्थित रहे।