जिलाधिकारी ने नगर पालिकाध्यक्ष को किया सम्मानित, कहा राजीव शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका ने उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश का बढ़ाया गौरव
हरिद्वार । नगरपालिका को सर्वश्रेष्ठ शहर श्रेणी में नॉर्थ जॉन में पहला स्थान मिलने पर डीएम ने पालिकाध्यक्ष और स्वच्छता दूतों को सम्मानित किया। इस दौरान कैंट विधायक हरबंस कपूर के निधन पर शोक भी जताया गया। सोमवार को हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि नॉर्थ जॉन में पहला स्थान हासिल करना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने शिवालिक नगर पालिका परिषद के दस पार्कों का कायाकल्प करने का आश्वासन दिया। पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि यह रेंक अंतिम स्थान नहीं है। आगे भी काम जारी रहेगा। नगर पालिका परिषद राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार लेकर आएगी। कहा कि जल्द ही नगर पालिका टास्क फोर्स का गठन करेगी। कूड़ा करने वालों के खिलाफ जुर्मान की कार्रवाई की जाएगी। पालिकाध्यक्ष को विवेकानंद विचार मंच शिवालिक, नगर वैश्य समाज सिडकुल शिवालिक नगर, सर्व ब्राह्मण महासभा हरिद्वार, शिव मंदिर समिति शिवालिक नगर, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा, शिव शक्ति सेवा समिति, पूर्वांचल महासभा, उत्तरांचल पंजाबी महासभा, सिडकुल इंटरप्रेनर वेलफेयर एसोसिएशन समेत 13 संगठनों ने सम्मानित किया। इस दौरान सिडकुल इंटरप्रेनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिमेश कपूर, अलताफ हुसैन, केतन भारद्वाज, प्रदीप शर्मा, जेसी जैन, अवनीश मिश्रा, संजीव गुप्ता, मनोज मिश्रा, मनीष बडौनी आदि मौजूद रहे।