उत्तराखण्ड में बसपा के सहयोग के बिना नहीं बनेगी सरकार, इमलीखेड़ा में बसपा की ओर आयोजित रैली में बोले प्रदेश प्रभारी डॉ मेघराज जरावरे
कलियर। उत्तराखण्ड में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।इसी कड़ी में इमली खेड़ा में हुई बसपा की रैली में पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ मेघराज जरावरे ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा को हाशिये पर खड़ा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज की रैली को देखकर साबित हो चुका है कि बहुजन समाज पार्टी में जिस तरह से भीड़ जुटी है इस बार बसपा प्रतियाशी सुरेंद्र सैनी की जीत होने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सैनी समाज के प्रतियाशी को हराने का काम किया और हमेशा पिछड़े समाज का सम्मान नहीं किया आज बदलाव की बयार है। उन्होंने कहा कि पिछली बार बहुजन समाज पार्टी के प्रतियाशी को बेहद कम वोट मिले थे लेकिन इस बार के चुनाव में सभी एकजुट हो जाओ। कहा की सैनी समाज और पिछड़ों को भाजपा कांग्रेस ने हमेशा किरायेदार समझा।लेकिन बसपा सैनी समाज को टिकट देकर विधानसभा मे भेजना चाहती है। लेकिन इसके लिए सैनी समाज को एक जुट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमेशा सैनी समाज पर विशवाश किया और इस बार भी सैनी समाज को कलियर में विधानसभा की ज़िम्मेदारी सौंपी है।उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा ने अपने प्रतियाशी तक घोषित नहीं किये।इस बार भाजपा की करारी हार तय है।प्रदेश में कितना विकास हुआ ये सवाल अपने विधायकों से करो। कांग्रेस और भाजपा अदला बदली का खेल रही है उसे अब जनता समझ चुकी है। उन्होंने विधायको ने धरातल पर कोई विकास नहीं किया आज जनता जानना चाहती है कि कितने मैडीकल कॉलेज खुलवाए,कितना विकास किया किसी विधायक के पास इसका जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र सैनी को जिताने का काम करें इस बार भाजपा को नकार दें।इस मौके पर बसपा के प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि महात्मा ज्योतिबाफूले माता सावित्री बाई फुले सभी महापुरुषों ने पिछडो को आगे बढ़ने का आह्वान किया। बसपा उन्ही के आदर्शों पर चल रही है। लेकिन आज पिछड़े दलित समाज और अकलियत के लोगों को एक जुट होकर बसपा का साथ देना होगा। पिछड़ी जाति को उत्तराखंड सरकार 14 प्रतिशत दे रही है जबकि उत्तरप्रदेश में 35 प्रतिशत आरक्षण है। बसपा ने सामाजिक गठबंधन किया है दिलों को जोड़ने का काम बसपा ने किया है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड में झूठ की सरकार है कोई काम इस सरकार में नहीं हो रहा है सत्ता में भागीदारी के लिए बसपा को मज़बूत करना है। उन्होंने सैनी समाज से अपील करते हुए कहा कि कलियर विधानसभा से सैनी समाज को टिकट दिया गया है आज सैनी समाज को भाजपा छोड़ बसपा को आगे बढ़ाने का काम करना होगा। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी मदनलाल प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह,सुबोध राकेश,बसपा के पूर्व विधायक एवं बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद शहज़ाद ने भी अपने विचार रखते हुए बसपा को मज़बूत करने का आह्वान किया।इस मौके पर बसपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद शहज़ाद ने कहा कि बीस साल से सैनी समाज का विधायक जीत नहीं पाया।बहुजन समाज पार्टी ने पिछले कई बार सैनी समाज को टिकट देने का काम किया लेकिन सैनी समाज नहीं जीत पाया।सैनी समाज को तय करना है ।सैनी समाज अगर भाजपा को वोट करता है तो सैनी समाज का विधायक नहीं बनता । बहुजन समाज पार्टी से दस हज़ार वोट से सुरेंद्र सैनी को जीत दिला दो। बहुजन समाज पार्टी बार बार सैनी समाज को टिकट देती रही लेकिन सैनी समाज ने हमेशा वोट भाजपा को देने का काम किया है इस बार तय करलो सैनी समाज को सड़क पर उतरकर चुनाव लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि मुसलमान बसपा के साथ आ चुका है।अब सैनी समाज को भाजपा छोड़ बसपा को मज़बूत करना होगा। कलियर में सैनी और बसपा का वोट एक विधायक कलियर में बना सकता है।हाथी को वोट दे दो।इस मौके पर बसपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष डॉ एसपी बावरा, ,जिला अध्यक्ष अनूप सिंह, आदि भी मौजूद रहे।