डाडा जलालपुर मामले की हो निष्पक्ष जांच, हरिद्वार जनपद के विपक्ष के विधायकों ने डीजीपी को सौंपा ज्ञापन
देहरादून । हरिद्वार जनपद के सभी पक्षों के विधायकों ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भगवानपुर के डाडा जलालपुर बवाल में निष्पक्ष जांच की मांग की। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने डीजीपी से आग्रह कर कहा कि निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जाए।ज्ञापन में कहा गया कि 16.04.2022 को डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार में अपरम्परागत रूबिना आवश्यक अनुमति के हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो सम्प्रदायों के मध्य कहासुनी व मारपीट की अशोभनीय घटना घटित हो गई थी इस सम्बन्ध में एक सम्प्रदाय के विरूद्ध मुला०सं० 327 / 2022 थाना भगवानपुर पर पंजीकृत हुआ किन्तु इसमें दूसरे सम्प्रदाय के घरो में हुई आगजनी, तोडफोड, लूट व मारपीट की घटना के सम्बन्ध में पुलिस के द्वारा कोई भी अपराध पंजीकृत नहीं किया गया है तथा इस घटना के गम्भीर पायलो को ले जा रही एम्बुलेन्स को भी असामाजिक सत्यों ने पुलिस की उपस्थिति में ही लगभग 04 घंटे तक रोके रखा तथा इस अवधि में भी आगजनी व लूट तो की घटना को अंजाम दिया है तथा पुलिस की एकतरफा कार्यशैलीव असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गये उत्पीड़न के कारण ग्राम डाडा जलालपुर ग्राम डाडा पट्टी हसनपुर, मदनपुर आदि ग्रामो के समुदायों के लोगों को भय व आंतक के कारण पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा जनपद हरिद्वार में भय आकाश व सम्प्रदायी र्दुभावना भी बढ़ रही है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद, लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद, खानपुर विधायक उमेश कुमार, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, मंगलोर विधायक सरवत करीम अंसारी मौजूद रहे।