रेलवे स्टेशन सफाई कर्मचारियों को मास्क, हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की, राज्य सफाई कर्मचारी की सदस्य ने मुख्य नगर आयुक्त से की मुलाकात, कहा कोरोना से लड़ने में सफाई कर्मचारी दे रहे है अहम योगदान
हरिद्वार । रेलवे स्टेशन सफाई कर्मचारियों को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य पूनम बाल्मीकि ने माॅस्क व गलब्स देने की मांग की है। उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भण्डारी से भी मुलाकात की और कहा कि नगर निगम, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर सफाई कार्य कर रहे कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाए।कर्मचारियों की देखभाल करने व उन्हें संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी निगम, रेलवे प्रशासन व संबंधित संस्थाओं के अधिकारियों की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में सफाई कर्मचारी बड़ा योगदान कर रहा है। सफाई कर्मचारी खुद को खतरे में डालकर लोगों को संक्रमण से बचाने में योगदान कर रहे हैं। ऐसे में सफाई कर्मचारियेां का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। सभी सफाई कर्मचारियों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच भी की जानी चाहिए। पूनम बाल्मिीकि ने आह्वान किया कि सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।