हरिद्वार में लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर तैनात रही पुलिस, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की
हरिद्वार । कोरोना वायरस संक्रामण को रोकने के लिए प्रदेश में किए गए लाॅकडाऊन का पालन कराने के लिए सोमवार को पुलिस सड़कों पर तैनात रही। पुलिस ने सड़कों पर निकले लोगों को रोककर लाॅकडाऊन का पालन करने की अपील की। शहर के सभी चैराहों पर पुलिस मुस्तैद दिखी। अधिकांश लोग नियमों का पालन करते हुए घरों में ही रूके हुए हैं। लेकिन जरूरी कामों व खरीददारी करने के लिए लोग बाहर भी निकल रहे हैं। सड़कों पर दिख रहे लोगों को पुलिस रोक रोक कर वजह पूछ रही है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह समस्त थाना प्रभारी अपनी अपनी टीम के साथ व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। कई स्थानों पर भीड़भाड़ देख कर पुलिस ने लोगों को फटकार लगाते हुए घरों में रहने की हिदायत दी।उपनगरी ज्वालापुर में सब्जी की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। लाॅकडाऊन में सब्जी, फल, बेकरी, राशन, दूध, खाद्यान्न, दवाईयां आदि की दुकान खोलने की छूट दी गयी है। जिसके चलते लोगों ने घर में जरूरत का सामान खरीदा। बाहरी राज्यों से हरिद्वार में काम करने आए लोग अपने घरों को वापस लौटने की जुगत में लगे रहे। लेकिन ट्रेन व बसें बंद होने के कारण लोग इधर उधर ही भटकते रहे। शहर भर में आॅटो रिक्शा, विक्रम, बैटरी रिक्शा आदि नहीं चलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर बाहरी लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। असुविधाओं के बावजूद संक्रमण से बचने के लिए लोग सहयोग कर रहे हैं। शहर में लाॅकडाऊन का पूरा असर दिखाई दिया। हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर, उत्तरी हरिद्वार सहित तमाम इलाकों में जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर तमाम दुकानें बंद हैं। हरकी पैड़ी सहित तमाम गंगा घाटों पर लाॅकडाऊन के चलते सूनसानी छायी रही। तमाम क्षेत्रों में पुलिस लाॅकडाऊन का अनुपालन कराने के लिए लगातार गश्त कर रही है।