शराब और बीयर की दुकान 31 मार्च तक बंद करने के आदेश, 23 से 31 की रात्रि 11:59 तक बंद करने के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जारी किए आदेश
हरिद्वार । कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तराखंड में लोकडाउन की घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को कर दी थी। सोमवार को जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने हरिद्वार जनपद की सभी मदीरा की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने 22 मार्च से 31 मार्च की रात्रि 11:59 बजे तक उत्तराखंड में लाॅकडाउन की अधिसूचना जारी की गई है।