भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने 200 गरीब लोगों को वितरित की खाद्य सामग्री, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया खास ख्याल, कहा मानवता की सेवा करना पुण्य का कार्य

भगवानपुर । भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने करीब 200 गरीब लोगों को खाना एवं राशन वितरित किया है। मंगवलार को भगवानपुर स्थित रविदास मंदिर में ऐसे लोग जो कपनियों में कार्य एवं गरीब लोग 200 को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि मानवता की सेवा करना सबसे पुण्य का कार्य हैं। उन्होंने कहा कि इस घड़ी में सभी को अपने-अपने पास गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए। सभी को संकल्प लेना चाहिए कि आपके आसपास कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना रहे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा के मद्देनजर पीएम मोदी ऐसे सख्त कदम उठा रहे हैं। इस मौके पर मोकम सिंह सभासद, नीरज कुमार, संजीव कुमार, रोहित कुमार, कंवरपाल सिंह, रणधीर सिंह, मांगेराम पंडित, छोटा सिंह, बबलू मास्टर उर्फ़ ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share