बड़ा अखाड़ा उदासीन ने पीएम-केयर्स फंड में 5 लाख रुपए दिए, श्रीमहंत दामोदर दास ने जिलाधिकारी सी. रविशंकर के माध्यम से जमा किया चैक
हरिद्वार । आज पूरा विश्व जब कोरोना वायरस से ग्रसित हैं, तब पीड़ित मानवता के लिए सहयोग में सदैव तत्पर रहने वाला अखाडा बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंत दामोदर दास ने जिलाधिकारी सी रविशंकर के माध्यम से पाँच लाख रुपये की धनराशि का चैक प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जमा किया। अखाड़े की सहयोगी संस्था चंद्रमादास ने इक्कीस हजार तथा दस हजार की धनराशि के दो चैक प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किए। इस अवसर पर श्रीमहंत दामोदर दास ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव चंद्राचार्य महाराज ने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। इस वाक्य को आदर्श वाक्य मानते हुए पूर्व की भांति सरकार के इस विषम वेला में बड़ा अखाडा उदासीन हर वक्त खड़ा है। जब-जब राज्य में दैवीय या प्राकृतिक आपदा आई, तब – तब बड़ा अखाडा उदासीन हर वक्त सदैव विश्व एवं मानवता के तत्पर रहा है।इस अवसर पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार की तमाम सामाजिक और धार्मिक संस्थाओ से अपील की है कि आपदा की इस विषम घडी में सभी बढ़ – चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। जिससे कि इस आपदा से पीड़ितों का सहयोग हो सके। वही अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि बड़ा अखाडा उदासीन इस महामारी में गरीब व असहाय लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था लगातार बनाये हुए है।