भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने रायपुर गांव में गरीबों को राशन वितरित किया, कहा जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आए सक्षम लोग
भगवानपुर । विधायक ममता राकेश ने गांव रायपुर में राशिद प्रधान के नेतृत्व में गरीब लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी कांग्रेस विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं ने आग्रह किया है कि लाॅकडाउन के दौरान कोई भी गरीब भुखा न रह पाए। उन्होंने कहा कि भगवानपुर में लगातार गरीब लोगों के सेवा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अजीम अली, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, विपिन सिंह, भूरा, नौशाद, सलमान, फरमान, अनीश आदि लोग उपस्थित रहे।