लॉकडाउन में भुखमरी से परेशान गरीब-मजदूरों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करे केंद्र व राज्य सरकार: चंद्रशेखर यादव
हरिद्वार । कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन से मजदूरी करने वाले लोग शहर से अपने गांव की ओर पैदल जा रहे थे। गरीब- मजदूरों की मदद के लिए पुलिस प्रशासन भी आगे आ रहा है। वहीं सूबे के बड़े नेता भी सरकार से राहत देने की अपील कर रहे हैं।इसी बीच समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने केंद्र व राज्य सरकारों से लॉकडाउन के दौरान गरीबों व मजदूरों के लिए ओर राहत पैकेज की घोषणा की मांग की है।21 दिनों के लॉकडाउन वाली पाबंदियों को कड़ाई से लागू करने की वजह से देश की गरीब व मेहनतकश जनता को पेट भरने यानि उनकी रोटी-रोजी की समस्या खडी हो गई थी अब 19 दिन का लॉक डाउन ओर बढ़ा दिया गया है। उन्होंने इस समस्या को दूर करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों से ओर राहत पैकेज घोषित करने की मांग पर तुरंत ध्यान देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस देशबंदी में प्राइवेट सेक्टर को लॉकडाउन के लिए दी गई विभिन्न रिआयतों के साथ-साथ वहां काम करने वाले लोगों को चार महीने का वेतन दिलाने की व्यवस्था भी सरकार को सुनिश्चित की जानी चाहिए।