भगवानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई, प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा बाबा साहब ने हमेशा ऊर्जा और उमंग के साथ समाज व राष्ट्र का मार्गदर्शन किया
भगवानपुर । भगवानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई। प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर ने हमेशा ऊर्जा और उमंग के साथ समाज व राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता ने शिक्षित बनो-संगठित रहो के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की आज देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहा है हम सभी सभी देशवासियों को मिलकर इस खतरनाक गंभीर कोरोनावायरस बीमारी से लड़ना है।और देश के प्रधानमंत्री के दिए गए निर्देशों का पालन करना है। इस अवसर पर सुनील बंसल मंडल अध्यक्ष, कुक्कू पंडित आजाद क्रांतिकारी, नीटू मांगेराम,चौधरी साहब, नीरज कुमार, जोगिंदर, संजीव कुमार, मुनीर, रोहित कुमार, राजपाल सिंह, बबलू मास्टर उर्फ़ ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।