हरिद्वार में मेयर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया, महापौर अनीता शर्मा ने कहा अपना घर छोड़कर लोगों की सेवा कर रहे है कर्मी
हरिद्वार । मेयर और युवा कांग्रेस ने निगम के सफाईकर्मियों को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में भी निगम के समस्त सफाईकर्मी दिन रात पूरी मेहनत के साथ अपना कार्य कर रहे हैं। रोजाना क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का वेतन बहुत कम है फिर भी अपने घर को छोड़कर लोगों की सेवा में लगे हैं। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि इस प्रकार से अभिनन्दन करने से कर्मचारियों का हौसला बढ़ता है। सम्मानित होने वालों में सुनील राजोर, संगीता, शकुंतला, आकाश, अशोक, सुरेंद्र, पप्पू, सतपाल, धीरज, प्रदीप, राजेश, विनोद, राजू, त्रिलोक चंद, मिन्दर, जयप्रकाश, अमित, नरेंद्र, गौतम, विपिन, रामनाथ, कर्मवीर, रामकटोरी, उमेश, आनन्द, सुनीता, दुर्गेश, रवि आदि शामिल थे। इस अवसर पर पार्षद अनुज सिंह, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, सुनील कुमार, देवेश गौतम आदि उपस्थित थे।