कृषि उत्पादन मंडी समिति में पीपीई किट पहनकर काम करेंगे कर्मचारी, मंडी में बढ़ती लोगों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम

हरिद्वार । कृषि उत्पादन मंडी समिति में अब कर्मचारी पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) पहनकर काम करेंगे। मंडी में आने लोगों की संख्या को देखते हुए मंडी प्रशासन ने यह कदम उठाते हुए कर्मचारियों को किट मुहैया कराई है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और बचाव के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। शासन ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में फील्ड और अन्य काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से करीब 20 पीपीई किट दी है। जिसे पहनकर कर्मचारी काम करेंगे। संभवतः मंडी के अधिकारी शनिवार से मंडी में कर्मियों को किट पहनकर किस तरह से काम करना है इसके लिए ट्रेनिंग भी देंगे। बता दें कि मंडी में तड़के साढ़े तीन बजे से कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद हो जाते हैं। दोपहर एक बजे तक सभी दुकानें बंद होने तक डटे रहते हैं। मंडी में रोजाना हजारों किसान-खरीदारों की भीड़ पहुंचती है। जिसे देखते हुए सुरक्षित रहकर काम करने के लिए कर्मियों को निर्देशित किया गया। मंडी सचिव दिग्विजय देव सिंह ने बताया कि मंडी में आने वाले आढ़ती, किसान आदि को सेनेटाइजिंग टनल से पूरी तरह सेनेटाइज कर ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। कर्मचारियों के सुरक्षित तरीके से काम करने के लिए पीपीई मिली है। इन्हें पहनकर ही अब कर्मी काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share