व्यापार मंडल ने पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया, प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा शहर की सेवा में तनमन से जुटे इन योद्धाओं को नमन् करना चाहिए
रुड़की । सर्व समाज समिति और व्यापार मंडल रुड़की की ओर से पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर पर्यावरण मित्रों को सम्मनित कर उन्हें खाद्य सामग्री बांटी गई। बीटीगंज में आयोजित कार्यक्रम में सर्किल के सफाई नायकों और कर्मियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया। व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जौहर ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी ने शहर की सेवा में तनमन से जुटे इन योद्धाओं के जज्बे को हमें नमन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समय कोरोना को मात देने का है जिसके लिए हमें घरों में रहना जरूरी है। मण्डल अध्यक्ष अरविंद कश्यप और पूर्व जिला महामंत्री ने कहा कि आज जब सभी लोग अपने घरों में हैं तब स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मी सड़को पर रहकर सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए हमें इनका सम्मान दिल से करना चाहिए। इस अवसर पर गौतम गंभीर, मनीष जोहर, चन्दर भान स्नेही, संजीव गुलाटी, सौरभ गोयल, संजीव भारत आदि व्यापारी मौजूद रहे।