कोरोना योद्धाओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, मेयर गौरव गोयल ने कहा महामारी के दौरान संकट की घड़ी में अपनी पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं योद्धा

रुड़की । कोरोनावायरस महामारी से लड़ने में पुलिस प्रशासन तथा सफाई कर्मियों द्वारा दिन-रात नगर में दी जा रही ड्यूटी पर कानूनगोयान के स्थानीय निवासियों,मेयर व पार्षदों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस दौरान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कोरोनावायरस जैसी महामारी के दौरान संकट की इस घड़ी में पुलिसकर्मी तथा सफाई कर्मी अपनी पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं,ऐसे में इन सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका सम्मान जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हमें करना चाहिए,ताकि हम सब मिलकर इस बीमारी का मुकाबला कर सके।पार्षद संजीव राय टोनी,वीरेंद्र गुप्ता,चंद्रप्रकाश बाटा, आशीष अग्रवाल,सचिन कश्यप,मोहसिन अल्वी तथा पूर्व पार्षद हाजी फजलुर रहमान एवं शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि संक्रमण कोरोना से अग्रिम मोर्चे पर लड़ने वाले पुलिस के जवान तथा नगर निगम के सफाई कर्मी बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि यह लोग अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात नगर की जनता की सुरक्षा एवं सेवा कर रहे हैं।सोत चौकी के इंस्पेक्टर अकुंर शर्मा ने कहा कि नगर के लोग लोकडाउन का पालन पूरी तरह से कर रहे हैं।स्थानीय लोगों की ओर से सभी का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अभियंता जुनैद गौड़,ईश्वर लाल शास्त्री,रामवीर,लईक अहमद,डॉक्टर साजिद अली,मोहित कुमार,सफाई नायक घनश्याम बिरला, अमित अरोड़ा,यश कुमार, शिवम अग्रवाल,सुमित चौहान,आशीष कुमार,राजू शास्त्री,मोहम्मद आलम, विनय सिंघल,दीपक कालरा,मोहित अरोड़ा, शिवम अरोड़ा,रजनीश गुप्ता,मुकेश कालरा,संजय वशिष्ठ तथा मोहम्मद असलम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share