प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है: रचित अग्रवाल
भगवानपुर । भाजपा युवा नेता रचित अग्रवाल ने साल की पहली प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। ‘मन की बात’ के पहले एपिसोड में आदिवासी समाज को लेकर बड़ी बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि पद्म पुरस्कार विजेताओं की एक बड़ी संख्या आदिवासी समुदायों और आदिवासी समाज से जुड़े लोगों से आती है। आदिवासी जीवन शहर के जीवन से अलग है, इसकी अपनी चुनौतियां भी हैं। इन सबके बावजूद आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को बचाने के लिए हमेशा आतुर रहता है, टोटो, हो, कुई, कुवी और मांडा जैसी आदिवासी भाषाओं पर काम करने वाली कई महान हस्तियों को पद्म पुरस्कार मिल चुके हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। सिद्दी, जारवा और ओंगे आदिवासियों के साथ काम करने वालों को इस बार भी पुरस्कृत किया गया है।
रविवार को भाजपा युवा नेता रचित अग्रवाल ने मन की बात कार्यक्रम के पश्चात कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कभी राजनीति पर बात नहीं की, उन्होंने हमेशा राष्ट्र की बात की समाज की बात की। ‘मन की बात’ कार्यक्रम से हमें एक दिशा मिलती है। इस मौके पर मोहित यादव, संदीप सोढ़ी, बिट्टू, सोढ़ी, योगेश पेंगोवाल, तुषार, सचिन कश्यप, आशु चौहान आदि मौजूद रहे ।