बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर सामाजिक एकता व अनुशासन का दिया परिचय, भगवानपुर में बाल स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन
भगवानपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भगवानपुर नगर का कस्बे में बाल स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला। जिसमें गणवेशधारी बाल स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदमताल मिलाते हुए चले। इस दौरान बाल स्वयं सेवकों का जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया । पथ संचलन से पहले सभी बाल स्वयं सेवक संघ के पूर्ण गणवेश को धारण कर हाथों में दंड लेकर सरस्वती शिशु मंदिर में पहुंचे। यहॉ पर आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस के जिला बाल प्रमुख सतीश और सह जिला बाल प्रमुख राजपाल ने कहा कि संघ की शाखाओं में अच्छे संस्कारो की शिक्षा दी जाती है। अनुशासन का महत्त्व बताया जाता है, यह अनुशासन दैनिक जीवन में भी नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पथ संचलन में सभी स्वयं सेवक संघ कदम से कदम मिलाकर चलते है, एक ही गणवेश में रहकर सामूहिक एकता व अनुशासन का परिचय देते है। भगवा ध्वज को प्रणाम करने के बाद स्कूल परिसर से बाल स्वयं सेवकों का पथ संचलन शुरू हुआ, जिसमें वे पूर्ण गणवेश में हाथों में दंड लेकर स्वयं सेवक उदघोष की धुन पर कदमताल मिलाकर चल रहे रहे थे। जगह जगह पुष्प वर्षा कर बाल स्वयं सेवकों का स्वागत किया। पथ संचलन मुख्य बाजार से होकर मनोकामना मंदिर पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान नगर रोहित, प्रवीण, कार्यवाहक अवनीश गर्ग, जगन्नाथ पंडित, संदीप चौधरी, अमित, बबलू, अंकुर, दुर्गेश, रतनपूरी, सुरेन्द्र कुमार, चंदन कौशिक, चंदन सैनी, भगवती प्रसाद, ऋषभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।