जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने रोजेदारों से की अपील, कहा लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मनाएं पर्व, क्वारन्टाइन किए गए लोगों के लिए की गई है अलग व्यवस्था
हरिद्वार । रमज़ान के पवित्र महीने की शुरूआत पर जिला प्रशासन, हरिद्वार, द्वारा मुस्लिम भाई-बहनों को सुरक्षित रहते हुए इस त्यौहार को मनाने का आह्वान किया गया है। प्रशासन द्वारा रोजेदारों से यह अपील की गई है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए पर्व को मनाएं । रविशंकर द्वारा रोजेदारों की इबादत पद्धति को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए यह निर्देश दिये गये हैं कि घरों में क्वारन्टाइन किये गये और विभिन्न राहत शिविरों में रह रहे मुस्लिम भाई-बहनों के लिए रमज़ान के दौरान अलग, विशेष व्यवस्था की जाए। इस व्यवस्था के अन्तर्गत इन लोगों के लिए प्रातः 4 बजे और शाम को रोजा खुलने के समय पर भी खाने-पीने का पूरा इन्तज़ाम जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। तहसीलों के अन्तर्गत उपजिलाधिकारियों के द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ सद्भावना बैठक कर उनसे प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।