रानीपुर के ठेके से लाई गई थी कनखल में पकड़ी शराब, भाजपा नेता महाराज कृष्ण सेठ के बेटे समेत तीन को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
कनखल । कनखल में पकड़ी गई पांच पेटी अंग्रेजी शराब रानीपुर के एक ठेके से आई थी। एक जिला बदर हो चुके तस्कर का नाम भी सामने आ रहा है। पुलिस को कनखल शराब प्रकरण में कुछ महत्वूपर्ण सुराग मिले हैं। कनखल पुलिस ने दो कारों से अंग्रेजी शराब की पांच पेटियों के साथ भाजपा नेता महाराज कृष्ण सेठ के बेटे विक्की सेठ और दो सगे भाई गौरव सौरभ निवासीगण पुरुषोत्ततम विहार को गिरफ्तार किया था। तीनों ने एक मोबाइल नंबर पुलिस को दिया था। जिसमें कई संदिग्ध लोगों के नाम चर्चाओं में आए थे। एक पूर्व पार्षद का नाम भी इस मामले में उछला था। शनिवार को पुलिस उस आरोपी के करीब तक पहुंच गई है। जिसने ठेके से शराब उठाई थी। एक बार जिला बदर हो चुका शराब तस्कर इस पूरे मामले में जुड़ा हुआ है। पुलिस सूत्रों की मानें तो शराब रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक ठेके से उठाई गई थी। अब यह देखना बाकी है कि शराब लॉकडाउन के दौरान ठेके से निकली है या फिर शराब पहले ही निकाली गई थी। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि कुछ सुबूत पुलिस को मिले हैं। जल्द ही पुलिस आरोपी तक पहुंच जाएंगी।