जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने चिकित्सा प्रबंधन समिति के साथ की बैठक, विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने वाले सेम्पल कलेक्शन बॉक्सों का निरीक्षण किया

रुड़की । जिलाधिकारी सी रविशंकर ने चिकित्सा प्रबंधन समिति के साथ बैठक की। इसके बाद नगर निगम पहुंचकर जिले में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने वाले सेम्पल कलेक्शन बॉक्सों का निरीक्षण किया। शनिवार को 10 सैंपल कलेक्शन बूथ तैयार कर विभिन्न स्थानों पर भेजने की तैयारी भी नगर निगम अधिकारी ने कर ली है। इसका निरीक्षण जिलाधिकारी सी रविशंकर ने नगर निगम पहुंचकर किया। उन्होंने बताया कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच स्वास्थ विभाग की टीम को पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट को पहन कर करना पड़ता था। वहीं दूसरी ओर हजारों रुपए की यह किट एक बार प्रयोग करने के बाद प्रयोग योग्य भी नहीं रहती थी। नगर निगम और आईआईटी ने मिलकर सैंपल कलेक्शन बुथ बनाया था। जिसमें डॉक्टर अंदर बैठकर मरीज से दूर रहकर ही उसकी जांच कर सकता है। इस प्रकार का बूथ बना कर रुड़की सिविल अस्पताल को भेंट भी गया था। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को ऐसे 20 अन्य बूथ बनाने के निर्देश दिए थे।सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि यह सैंपल कलेक्शन बूथ हरिद्वार जिले के सप्त ऋषि, चिड़ियापुर, नारसन, मंडावर, बालावाली, पुरकाजी, काली नदी, तेजू पुर , लखनोत्ता, बुग्गावाला मेला हॉस्पिटल के अतिरिक्त 3 बूथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन , दो रुड़की रेलवे स्टेशन , एक एक लक्सर और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर भी लगाया जाएगा। शहर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल, एस डीएम नमामि बंसल, सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share