मेयर गौरव गोयल ने बेटे प्रणव गोयल का जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मनाया, गौशाला में गौ माता की पूजा कर प्रदेश व राष्ट्र कि सुख समृद्धि की कामना की
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने कहा कि निर्धन,अनाथ तथा असहाय लोगों की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म है। आज अपने बेटे प्रणव गोयल के जन्मदिन के अवसर पर बहादराबाद स्थित बालकुंज अनाथालय तथा वात्सल्य वाटिका के अनाथ बच्चों को अपने पुत्र प्रणव गोयल के जन्म का उपहार वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे अनाथ और बेसहारा बच्चों के बीच में आकर उन्हें ऐसा प्रतीत होता है मानो कि अनाथ बच्चे ही उनके वास्तविक परिवार के सदस्य हों। उन्होंने कहा कि वह पिछले अनेक वर्षों से अपना तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों का जन्मदिन लगातार ऐसे ही अनाथ बच्चों के बीच में मनाते रहे हैं।इससे उन्हें जो आनंद की अनुभूति होती है वह स्वयं में अद्भुत तो है ही इसके अलावा उन्हें इस कार्य में आत्मिक रूप से भी बड़ी संतुष्टि प्राप्त होती है। इससे पूर्व उन्होंने रुड़की स्थित गौशाला सभा में पहुंचकर गौ माता की पूजा की तथा अपने पुत्र एवं प्रदेश व राष्ट्र कि सुख समृद्धि की कामना की।