विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने वाल्मीकि बस्ती बुल्लावाला में गरीब लोगों को कपड़े वितरित किए, स्वच्छता बनाने की अपील की, कहा सेवा करना महान कार्य
ऋषिकेश । बुल्लावाला स्थित कांबोज बस्ती में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने समाज सेवक ओम प्रकाश काम्बोज के माध्यम से क्षेत्र में 35 ज़रूरतमंद एवं ग़रीब लोगों को पहनने के लिए कपड़े वितरित किए। काम्बोज बस्ती में ज़रूरतमंद लोगों में पुरुषों को पैंट शर्ट व महिलाओं के लिए शूट एवं साड़ी वितरित की गई।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ओम प्रकाश काम्बोज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ग़रीब लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशवासियों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए पिछले एक माह से अधिक समय से जिस प्रकार अनुशासन, आत्म विश्वास एवं मनोबल दिखाया है, वह विलक्षण हैं।उन्होंने कहा कि हमारी यह एकजुटता ही हमें कोविड 19 से लड़ने में हमारे प्रयासों में पूर्ण रूप से सफल करेगी । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। कहा कि मुंह नाक को मास्क या कपड़े से ढक कर रहे। पानी उबालकर पिए ,व सब्जियां धोकर प्रयोग में लाएं और जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले और संक्रमण फैलने से बचाव करें। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों सहित लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुमेर चंद, दायित्वधारी करन बोहरा, उमेद बोहरा, ललित बाली, नरेंद्र नेगी, विक्रम नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।