जिला सहकारी बैंक के निदेशक सुशील राठी ने किया मोबाइल एटीएम वैन का शुभारंभ, कहा जहां एटीएम सुविधा उपलब्ध नहीं वहां जाएंगी मोबाइल एटीएम, लोगों को नहीं जाना होगा दूर, हर सुविधा कराई जा रही है उपलब्ध
मंगलौर । जिला सहकारी बैंक लिo हरिद्वार की मोबाइल एटीएम वैन का मंगलौर शाखा पर जिला सहकारी बैंक के निदेशक सुशील राठी द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सुशील राठी ने बताया कि जिला सहकारी बैंक लिo हरिद्वार द्वारा एक मोबाइल एटीएम वैन शुरू की गई है, जो कि किसी भी बैंक का एटीएम स्वीकार करेगी तथा एक बार में दस हजार तथा एक दिन में बीस हज़ार रुपए की निकासी करेगी तथा उस पर चार्ज भी नही लगेगा,सुशील राठी ने बताया कि इस वैन को जिले में हर उस जगह भेजा जायेगा जहाँ पर एटीएम नहीं है जिससे कि कोरोना वायरस के चलते लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा, इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक सोनी कुमार, बैंक कर्मचारी गौरव कुमार, प्रीती सैनी, कुसुम नेगी, जय कुमार, हेमंत कुमार, बिट्टू चेयरमैन, मोहित चेयरमैन, पारुल कुमार, अमित राठी एम.डी. आदि उपस्थित रहे।