कांवड़ पटरी टू लेन होने से आवागमन में होगी सुविधा, शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सीएम योगी का आभार जताया
रुड़की । कांवड़ पटरी टू लेन होने से आवागमन में सुविधा होगी। स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी सफर काफी आसान रहेगा। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कांवड़ पटरी टू लेन होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि कांवड़ पटरी टू लेन के उनके प्रस्ताव को स्वीकृति देकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार जनपदवासियों का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा है कि कांवड़ पटरी धार्मिक यात्रा की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। अब यात्रियों को जाम जैसी समस्या से भी निजात मिल सकेगी। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उन्हें उसी दिन कांवड़ पटरी टू लेन को स्वीकृति मिलने की उम्मीद हो गई थी। जिस दिन कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान रुड़की आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में प्रस्ताव दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसी दिन उन्हें भरोसा दिया था कि कांवड़ पटरी को टू लेन करने का काम जल्द शुरू करा दिया जाएगा । अब यह कार्य तेजी से हो रहा है। इससे हरिद्वार जनपद वासी काफी खुश हैं। क्योंकि रुड़की व आसपास क्षेत्र के काफी लोग रोजाना हरिद्वार जिला मुख्यालय जाते हैं। गंगा दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में लोग नियमित रूप से हरिद्वार आना-जाना करते हैं।उनके लिए कांवड़ पटरी सुलभ मार्ग रहेगा। आसपास के गांव के लोगों के लिए भी कांवड़ पटरी एक बेहतर वैकल्पिक मार्ग होगा। उन्होंने बताया कि धनोरी ,पिरान कलियर आदि क्षेत्र के लोग कांवड़ पटरी से ही रुड़की तहसील मुख्यालय आते हैं । अब पटरी टू लेन हो जाएगी तो सभी को आवागमन में सहूलियत होगी। हाईवे में अन्य मार्गो पर अधिक वाहन होने के कारण उत्पन्न होने वाले जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रुड़की की जनता की ओर से आभार पत्र भेजा गया है। जिसमें उनका इस बात के लिए भी धन्यवाद किया गया है कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने उनके निर्देश पर रुड़की में बनने वाले दो पुलों के लिए भी एनओसी जारी कर दी है। पर्यटन के लिहाज से गंगनहर ब सटे पार्को को विकसित करने दी भी हरी झंडी दे दी गई है। चार विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की शहर के मध्य गंग नहर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना है। साथ ही उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के जो पार्क है। उनका भी सौंदर्यीकरण होना है । इन दोनों योजनाओं को जल्द स्वीकृति मिलने जा रही है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि रिंग रोड बनने के दौरान भी उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की एनओसी की आवश्यकता होगी। क्योंकि इसमें कुछ नए पुल भी बन सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रुख से अब यह एनओसी भी आसानी से मिल जाएगी।