ट्रेंच विधि से शुरू हुई शरद कालीन गन्ना बुवाई, किसानों को शरद कालीन गन्ना बोने के लिए किया गया प्रोत्साहित

रुड़की/ मंगलौर । उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी के गन्ना विकास विभाग द्वारा ब्रह्मपुर जट में एक किसान के नवीन गन्ना प्रजाति की बुवाई कर मिल क्षेत्र में शरद कालीन गन्ना बुवाई की शुरुआत की। किसान के द्वारा ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई की गई। गन्ना बुवाई के समय चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह लांबा किसानों से शरद कालीन गन्ना बोने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि शरद कालीन गन्ना फसल के साथ से सह फसल जैसे आलू गोभी आदि अवश्य लें और अपनी आमदनी बढ़ाएं। साथ ही साथ सहफसल के अवशेष जैसे पत्ती व कचरा गन्ना फसल की लाइनों के बीच फैलाकर चढ़ा दें। इससे खेत में जीवांश की मात्रा बढ़ती है। खर पतवार नहीं उगते हैं तथा खेत उपजाऊ बना रहता है। इस दौरान उन्होंने किसानों से रसायनिक खादों का निर्धारित मात्रा में प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर उप महाप्रबंधक अनिल सिंह, गन्ना विकास विभागाध्यक्ष सत्येंद्र सहरावत, गन्ना विकास अधिकारी रोहित कुमार, गन्ना पर्यवेक्षक दीपक कुमार, परमिंदर किसान दीपक मलिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *