उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी 33 यात्रियों को लेकर जा रही बस, 7 लोगों की मौत

उत्तरकाशी । गंगोत्री धाम से लौट रही भावनगर गुजरात के तीर्थयात्रियों की तेज रफ्तार बस गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक महिला तीर्थयात्री सहित सात की मौत हो गई और 28 तीर्थयात्री घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया है। 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस एक पेड़ के सहरे अटक कर रुकी। इस स्थान पर वर्ष 2010 में एक कांवड़ यात्रियों का ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 27 कांवड़ यात्रियों की मौत हुई थी। रविवार को जो बस पलटी है, उसका चालान भी हुआ है। बस की आरसी और परमिट सीज हुए हैं। उसके बाद भी बस का संचालन जारी रहा। जानकारी के अनुसार भावनगर गुजरात के तीर्थयात्री 16 अगस्त को हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए चले थे। इसमें चालाक परिचालक सहित 35 तीर्थयात्री सवार थे। यमुनोत्री धाम के दर्शन कर शनिवार को तीर्थयात्री उत्तरकाशी पहुंचे। रविवार की सुबह तीर्थयात्रियों की बस गंगोत्री दर्शन के लिए गई और दोपहर में गंगोत्री से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई। चालक बस को काफी तेज चला रहा था तो तीर्थयात्रियों ने चालक को टोका भी था। करीब 4 बजे गंगनानी से 100 मीटर गंगोत्री की ओर तेज रफ्तार बस क्रैश बैरियर तोड़ते हुए 100 मीटर खाई में गिरने के बाद एक पेड़ पर अटक गई। इससे बस भागीरथी नदी में गिरने से बची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share