बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का धरना, भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष के साथ टोल प्लाजा कर्मी ने फोन पर की थी अभद्रता

बहादराबाद । भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री के साथ फोन पर टोल प्लाजा कर्मी ने अभद्रता कर दी। इसके बाद किसानों ने टोल प्लाजा बहादराबाद पर धरना प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ घंटा चले प्रदर्शन के बाद टोल प्लाजा कर्मी ने भविष्य में गलती न करने और माफी मांगी। जिसके बाद किसानों का धरना समाप्त हुआ। जिलाध्यक्ष शास्त्री का कहना है कि 15 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले निवासियों के लिए टोल फ्री किया हुआ है। बावजूद बहादराबाद टोल प्लाजा पर टैक्स वसूला जा रहा है। जब टोल कर्मी से फोन पर वार्ता की गई तो उसने अभद्रता की। उनका कहना है कि स्थानीय लोग जब गलत तरीके से टोल वसूलने का विरोध करते हैं तो अभद्रता की जाती है। बहादराबाद टोल के सीजीएम देवेंद्र चाहार का कहना है कि किसानों के साथ वार्ता हुई है। 15 किलोमीटर दायरे के तहत आने वालों से टोल टैक्स नहीं वसूल जा रहा है। किसान के साथ किसी कर्मचारी ने अभद्रता की थी। उसने माफी मांग ली। इस दौरान सुकरामपाल, शुब्बा सिंह ढिल्लो, राव मेहताब, मदन फौजी, वेदपाल पवार, शंकर सिंह, कुलदीप कुमार, प्रदीप, सतनाम चीमा, मंजीत सिंह, जसकरण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share