अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना की रुड़की के अधिवक्ताओं ने निंदा की, कहा-व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो अधिवक्ता सड़क पर उतरने को होंगे मजबूर
रुड़की । हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना की अधिवक्ताओं ने निंदा की। कहा कि इंसाफ दिलाने का काम करने वालों पर ही लाठीचार्ज किया जा रहा है। व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो अधिवक्ता सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। रामनगर कचहरी के एक चैंबर में अधिवक्ताओं ने प्रेसवार्ता में कहा कि अधिवक्ताओं पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जो चिंताजनक है। कहा कि हापुड़ जिले में हुई घटना पुलिस की लापरवाही से हुई है। पीड़ित की ओर से अपनी बात रखकर तहरीर देने पर पुलिस को केस दर्ज कर जांच करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। कहा कि थाने में मुकदमा पुलिस अधिकारियों के कहने पर ही दर्ज किया जाता है। अगर कोई थानाध्यक्ष अपने विवेक से केस दर्ज कर ले तो उसका तबादला कर दिया जाता है। इसलिए इस तरह के अधिकारियों पर भी नकेल कसने की आवश्यकता है।