संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा खंडन करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई, भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
भगवानपुर । भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी सी रविशंकर से मुलाकात कर प्रतिमा तोड़ने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। शुक्रवार को दलित समाज का प्रतिनिधि मण्डल अपने प्रमुख लोगों के साथ मांग करता है कि जिन भी असमाजिक तत्वों ने इस घटना को अजाम दिया है। उनको तत्काल गिरफतार किया जाए। और प्रतिमा के स्थान पर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए वहा सी०सी० टी०वी० कैमरे लगवाये जाऐ। जिस से पुनः इस प्रकार की कोई घटना ने हो। उत्तराखण्ड प्रदेश में दलित समाज के आकोश को देखते हुऐ आपरे अनुरोध है कि तत्काल कार्यवाही की जाये । इस दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देनेे वालों में अभिषेक राकेश प्रदेश सचिव,सुशील पेगोवाल,तीथ पाल रवि ,अमित कुमार, डा राजीव सैनी,पंकज कुमार,लालू,देशराज प्रधान,संजय सिह,विपिन सिह, सी पी सिह, सुनील कुमार,रोशन लाल आदि लोग मौजूद रहे।